रायपुर में सूने मकान में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, लाखों की मशरूका बरामद
सोने-चांदी के जेवरात और नगदी समेत 10 लाख की मशरूका जब्त


रायपुर । थाना माना क्षेत्र के धरमपुरा इलाके में एक सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी चंदन चेलक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से लगभग 10 लाख की चोरी की मशरूका बरामद की गई है, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात, चांदी की मूर्तियाँ और नगदी शामिल हैं।
22 सितंबर को अनिल बघेल ने थाना माना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके सूने मकान का कुंदा और ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने घर में रखी आलमारी का लॉकर तोड़कर नगदी, सोने-चांदी के जेवरात और चांदी की मूर्तियाँ चोरी कर ली। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 303/25 धारा 331(3), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट तथा थाना माना की संयुक्त टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज खंगालने और मुखबिर की सूचना पर टीम ने खम्हारडीह निवासी चंदन चेलक को हिरासत में लिया।
पूछताछ में चंदन ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से सोने के जेवरात लगभग 75 ग्राम , चांदी के जेवरात एवं मूर्तियाँ लगभग 2.893 किलोग्राम ,कुल बरामद मशरूका की कीमत लगभग 10,00,000 लाख रुपए जप्त की गई।
गिरफ्तार आरोपी चंदन चेलक पूर्व में भी थाना माना, खम्हारडीह और तेलीबांधा में चोरी और नकबजनी के मामलों में जेल जा चुका है। प्रकरण में संलिप्त एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
नाम: चंदन चेलक ,पिता: झुमका चेलक ,उम्र: 19 वर्ष ,पता कचना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, ब्लॉक नंबर 33, रूम नंबर 16, थाना खम्हारडीह, रायपुर