हत्या के आरोप में सगे भाई गिरफ्तार, घर आने-जाने के विवाद ने ली जान
घरेलू तनाव ने लिया जानलेवा रूप—भवानी नगर में युवक की हत्या

रायपुर । थाना खम्हारडीह क्षेत्र के भवानी नगर स्थित खाली मैदान में हुए हत्या के मामले में पुलिस ने घटना के कुछ घंटों के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी आपस में सगे भाई हैं, जिन्होंने घर आने-जाने के विवाद को लेकर 19 जुलाई की रात को एक युवक की निर्मम हत्या कर दी।
घटना की शिकायत प्रार्थी ललित राव ने दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि उनके पुत्र सुनील राव का मोहल्ले के राहुल यादव और ओम प्रकाश यादव से पुराना विवाद चल रहा था। 19 जुलाई को रात करीब 9:30 बजे सुनील राव खदान की ओर गए थे, उसी दौरान दोनों आरोपी वहां पहुंचे और गाली-गलौच करते हुए रॉड और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में गंभीर चोटें लगने के कारण सुनील की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 164/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) की धारा 103(1), 3(5) के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा वीरेन्द्र चतुर्वेदी और थाना प्रभारी खम्हारडीह वासुदेव परगनिहा को निर्देशित किया कि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
थाना खम्हारडीह की पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर गवाहों से पूछताछ करते हुए त्वरित कार्रवाई में जुट गई। संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश देकर कुछ घंटों के भीतर आरोपी राहुल यादव उर्फ दादू (20 वर्ष) और ओम प्रकाश उर्फ प्रकाश उर्फ साधू (19 वर्ष) को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक सुनील राव पूर्व में दोनों आरोपियों के घर आता-जाता था, जो आरोपियों को नागवार था। इसी बात को लेकर दोनों भाइयों ने हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त रॉड व कुल्हाड़ी जब्त कर ली है।
गिरफ्तार आरोपी:
- राहुल यादव उर्फ दादू, पिता स्व. कमलेश यादव, उम्र 20 वर्ष, निवासी भवानी नगर थाना खम्हारडीह
- ओम प्रकाश उर्फ प्रकाश उर्फ साधू, पिता स्व. कमलेश यादव, उम्र 19 वर्ष, निवासी भवानी नगर थाना खम्हारडीह