रायपुर । रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट एवं थाना खरोरा पुलिस की संयुक्त टीम ने नशे के विरुद्ध अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्कर मोहन सिंग कोशले उर्फ राकेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 27.894 किलोग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत 4,18,410 रुपये बताई जा रही है।
20 मई को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि ग्राम छड़िया, थाना खरोरा क्षेत्र में एक व्यक्ति गांजा बेचने की फिराक में है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी एवं एंटी क्राइम यूनिट की टीम को सक्रिय किया गया। टीम ने मुखबिर के बताए हुलिये के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की और मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास एक बोरी में गांजा रखा मिला। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहन सिंग कोशले (उर्फ राकेश), उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम छड़िया, थाना खरोरा को गिरफ्तार कर लिया। थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 308/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
रायपुर पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सभी पुलिस अधिकारी व प्रभारी गुप्त सूचना, पेट्रोलिंग और नेटवर्किंग के माध्यम से अवैध नशीली पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई कर रहे हैं। पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।