Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingबस और हाईवे वाहन की भीषण टक्कर, तीन की मौत, छह घायल

बस और हाईवे वाहन की भीषण टक्कर, तीन की मौत, छह घायल

रायपुर। आज प्रातः लगभग 4:00 बजे रॉयल ट्रेवल्स की एक यात्री बस (क्रमांक CG 04 E 4060), जो जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी, ग्राम केंद्री (अभनपुर थाना क्षेत्र) के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन से भिड़ गई। इस भीषण दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा छह अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों की पहचान इस प्रकार

  • अजहर अली(30) पिता इकबाल अली — निवासी सरगीपाल, कोंडागांव
  • बलराम पटेल(46) पिता मनीराम पटेल — निवासी कुम्हारपारा, जगदलपुर
  • बरखा ठाकुर(31) पति डॉ. बीजेंद्र ध्रुव — निवासी ग्राम गुरूडीह, थाना तुमगांव, जिला महासमुंद

घायलों की सूची:

  • धनीराम सेठिया (30), अनार, थाना लोहारी गुड़ा, जगदलपुर
  • गणेश्वर प्रसाद बर्मन (49), A.C.E.L पंप हाउस कॉलोनी, कोरबा
  • तीजन यादव(23), अशालनार, थाना कोंडागांव
  • भूषण निषाद(21), भवानीपुर, थाना गीतपुरी, बलोदा बाजार
  • सुमन देवी(60), मूल निवासी जमालपुर, जिला मुंगेर (बिहार), वर्तमान में जगदलपुर
  • संध्या कुमार(30), हाउसिंग बोर्ड, थाना बोधघाट, जिला जगदलपुर

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस बल व 108 आपातकालीन सेवा की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक जांच प्रारंभ कर दी है।

राज्य सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को संवेदना प्रकट की गई है तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए हरसंभव चिकित्सकीय सहायता सुनिश्चित की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments