रायपुर/बेमेतरा। कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम मंगलवार को बेमेतरा जिले के साजा विकासखंड के ग्राम बरगढ़ा में आयोजित विकसित कृषि संकल्प अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने किसानों के हित में तीन सहकारी समितियों में भवन एवं सात समितियों में चबूतरा निर्माण की घोषणा की।
मंत्री नेताम ने अपने संबोधन में किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों से जोड़ने और वैज्ञानिकों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 29 मई से 12 जून तक पूरे देश में विकसित कृषि संकल्प अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत केंद्र एवं राज्य सरकार के कृषि वैज्ञानिक किसानों से संवाद कर रहे हैं और उन्हें उन्नत, संतुलित कृषि की जानकारी दे रहे हैं।
नेतम ने कहा कि सरकार किसानों की हर समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और उन्होंने किसानों से अपील की कि वे इस अभियान का पूरा लाभ उठाएं। इस कार्यक्रम में उन्होंने नवागांवकला, कोंगियाखुर्द और गाड़ाडीह में तीन सहकारी समितियों के लिए भवन निर्माण तथा सैगोना, खाती, कन्हेरा, भरदाकला, अकलवारा, घोटवानी और केहका में चबूतरा निर्माण की घोषणा की। इसके अलावा, उन्होंने किसानों को कृषि सामग्री का वितरण भी किया और जल संरक्षण के लिए शपथ दिलाई।
विधायक ईश्वर साहू ने इस अवसर पर कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों की भलाई के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने इस अभियान को किसानों के लिए नई तकनीकों और योजनाओं की जानकारी का सुनहरा अवसर बताया।
कार्यक्रम में बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा, कृषि विभाग के उप संचालक मोरध्वज,पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना और जनपद पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, कृषि वैज्ञानिक और किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।