Sunday, May 11, 2025
HomeBig Breaking'मरका पंडुम' में शामिल हुए सीएम साय,बोले- छत्तीसगढ़ में जड़ से खत्म...

‘मरका पंडुम’ में शामिल हुए सीएम साय,बोले- छत्तीसगढ़ में जड़ से खत्म होगा नक्सलवाद

रायपुर । छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कांकेर के ग्राम भिरावाही में गोंडवाना समाज की ओर से आयोजित मरका पंडुम (चैतरई महापर्व) के समापन समारोह में शामिल हुए ।उन्होंने गोंडवाना समाज के आराध्य बूढ़ादेव और आंगा देव की पूजा-अर्चना कर तेंदू, चार, चिरौंजी, महुआ और आम फल अर्पित किया और प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए कामना की।

मुख्यमंत्री साय ने भिरावाही के गोंडवाना भवन परिसर में आयोजित मरका पंडुम के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि, गोंडवाना समाज का समृद्धशाली इतिहास रहा है। मरका पण्डुम पर्व में नए फलों, फसलों का अर्पण अराध्य देवी-देवताओं को किए जाने की परंपरा है। उन्होंने आगे कहा कि, हमें अपनी संस्कृति और परंपरा आगे बढ़ाने की जरूरत है। मुख्यमंत्री साय ने समाज को शिक्षित होने पर जोर देते हुए बच्चों को पढ़ाने के लिए सबको आगे आने तथा जागरूक होने पर जोर दिया।

पीएम जनमन योजना से पिछड़ी जनजाति का तेजी से हुआ विकास

25 वर्षों में छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास हुआ है। पीएम जनमन योजना से विशेष पिछड़ी जनजाति का तेजी से विकास हुआ है, वहीं प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है। छत्तीसगढ़ में आईआईएम, आईआईटी, ट्रिपल आईटी जैसी उच्च संस्थाएं स्थापित हुई हैं।

बस्तर से जल्द खत्म होगा नक्सलवाद

सीएम साय ने कहा कि केन्द्र सरकार के सहयोग से बस्तर से नक्सलवाद जड़ से खत्म होगा।आने वाले एक साल में नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने का केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का संकल्प पूर्ण होगा। उन्होंने बताया कि अब नियद नेल्लानार योजना के दायरे को विस्तारित किया जा रहा है ताकि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अधिक से अधिक ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके।

समाज की मांग पर 80 लाख रुपये देने की घोषणा

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गोंडवाना समाज के प्रतिनिधियों की मांग पर 80 लाख 48 हजार रुपए के विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों की घोषणा की, जिसमें गोंडवाना समाज के भवन के जीर्णोद्दार के लिये 45 लाख रुपए, बाउंड्रीवॉल निर्माण के लिए 23 लाख 47 हजार रुपए और देवगुड़ी के सांदर्यीकरण एवं विभिन्न कार्यों के लिए 12 लाख 01 हजार रुपए की स्वीकृति शामिल है।

आदिवासियों के हितचिंतक है सीएम साय  : नेताम

समापन समारोह को कांकेर विधायक आशाराम नेताम ने संबोधित करते हुए कहा कि, आदिवासी समाज के हितचिंतक मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश का नेतृत्व कर रहे, यह गर्व की बात है। उन्होंने आगे कहा कि आदिवासियों को अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपरा और विरासत को विस्मृत नहीं करना चाहिए, क्योंकि यही हमारी जड़ और वास्तविक पहचान है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments