Sunday, April 20, 2025
HomeBig Breakingविधायक साहू ने रानीदुर्गवती वार्डवासियों को दी लगभग 1करोड़ विकास कार्यों की...

विधायक साहू ने रानीदुर्गवती वार्डवासियों को दी लगभग 1करोड़ विकास कार्यों की सौगात,पानी की समस्या दूर करने दिए निर्देश

रायपुर । आज रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 49 में वार्ड वासियों को लगभग 1 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी है ।

विधायक साहू ने नगर पालिक निगम जोन 10 के रानी दुर्गावती वार्ड नम्बर 49 के क्षेत्र के अंतर्गत विशाल नगर, अमलीडीह, राजेन्द्र नगर के उद्यानों को शीघ्र नवीन स्वरूप देने श्रीफल फोड़कर और कुदाल चलाकर भूमिपूजन करते हुए कार्य प्रारम्भ करवाया। इस अवसर पर सभापति सूर्यकांत राठौर ,वार्ड पार्षद एवं MIC सदस्य अनामिका सिंह,पूर्व पार्षद लीलाधर चंद्राकर  उपस्थित रहे ।

विधायक मोतीलाल साहू ने उद्यानों की निकास व्यवस्था सुधारने सहित, पथ वे निर्माण, पौधरोपण, प्रकाश व्यवस्था, लॉन, बैठक व्यवस्था, प्रसाधन व्यवस्था, वाल राइटिंग सहित अन्य आवश्यक कार्य समाजहित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से विशाल नगर, अमलीडीह, राजेन्द्र नगर के उद्यानों सहित सभी कार्यों को समयसीमा के भीतर करने हेतु निर्देश दिया ।

विधायक साहू ने सभी कार्यों को तय समयसीमा के भीतर सतत मॉनिटरिंग करते हुए प्राथमिकता के साथ गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने निर्देश दिए ।

रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने वार्डवासियों द्वारा गर्मी में गहन पेयजल संकट की समस्या लगातार बनी रहने की शिकायत मिलने पर वार्ड 49 के क्षेत्र में गर्मी में जलसंकट की समस्या शीघ्र दूर करने, विशाल नगर में वर्तमान पाईप लाईन को जोड़कर सुगम पानी आपूर्ति करने निर्देश दिया। साथ ही ऐसा नहीं होने की स्थिति में शीघ्र नई पाईप लाईन डालने सर्वे करके शीघ्र प्रस्ताव बनाकर और तत्काल स्वीकृति लेकर विशाल नगर में नई पाईप लाईन डालकर सुगम जलापूर्ति करके प्राथमिकता से कार्य करवाकर जलसंकट दूर करने कार्यवाही करने नगर पालिक निगम जोन 10 जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे और जोन 10 जल विभाग के उप अभियंता सुरेन्द्र श्रीवास को निर्देश दिए।

नगर निगम सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने विशाल नगर में पेयजल संकट का स्थायी निदान शीघ्र करने जोन 10 जल विभाग, नगर निगम मुख्यालय जल विभाग और रावणभाठा फिल्टरप्लान्ट की टीम द्वारा शीघ्र सर्वे करके वर्तमान पाईप लाईन से अथवा नहीं होने पर नई पाईप लाईन बिछाने का कार्य करवाकर नागरिकों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नगर निगम जल विभाग से शीघ्र करवाना प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाने आदेश दिया ।

इस अवसर पर नगर निगम अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, जोन 10 जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे, सहायक अभियंता 15वां वित्त आयोग कार्य शैलेन्द्र पटेल, उप अभियंता 15 वां वित्त आयोग कार्य रमेश पटेल,जोन 10 उप अभियंता जल सुरेन्द्र श्रीवास सहित वार्ड निवासी गणमान्यजनों, स्वयंसेवकों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, आमजन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments