ट्रांसपोर्ट नगर से ‘ब्रांड न्यू’ बाइक चोरी का 24 घंटे में पर्दाफाश, दो शातिर युवा चोर गिरफ्तार
खमतराई पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की चोरी हुई 95,000 की नई मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपियों को दबोचा।

रायपुर । राजधानी रायपुर में वाहन चोरी के एक मामले में खमतराई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर, रावांभाठा से एक नई मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो युवा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है, जिसकी कुल कीमत 95,000 बताई गई है।
घटना और कार्रवाई का विवरण
दिनांक 17.11.2025 को प्रार्थी तेजराम वर्मा ने थाना खमतराई में शिकायत दर्ज कराई थी। प्रार्थी ने बताया कि दिनांक 16.11.2025 को उन्होंने अपनी 2025 मॉडल की नई हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (बिना नंबर की) को दोपहर लगभग 02:00 बजे रावांभाठा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित स्वास्थ्य केंद्र के पास खड़ी की थी और सामान लेने दुकान चले गए थे। वापस आने पर मोटरसाइकिल गायब थी।
प्रार्थी की शिकायत पर थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 1187/2025, धारा 303 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
विवेचना के दौरान, खमतराई पुलिस को मुखबिर से अहम सूचना मिली कि दो लड़के बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल को भनपुरी तिराहा के पास पान ठेले के पास चला रहे हैं और वहीं रुके हुए हैं।
पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और दोनों युवकों को पकड़ लिया। जब उनसे मोटरसाइकिल के दस्तावेजों के बारे में कड़ाई से पूछताछ की गई, तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। गहन पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम हिमांशु वर्मा बताया और स्वीकार किया कि उसने अपने साथी बलराम यादव के साथ मिलकर ट्रांसपोर्ट नगर रावांभाठा से उक्त मोटरसाइकिल की चोरी की थी।
आरोपियों द्वारा अपराध कबूल करने और पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
- हिमांशु वर्मा (उम्र 18 वर्ष 04 माह, पता: बुधवारी बाजार जागृति नगर, थाना उरला, रायपुर)
- बलराम यादव (उम्र 18 वर्ष 08 माह, पता: बुधवारी बाजार बीरगांव, थाना उरला, रायपुर)



