पहलगाम आतंकी हमले में शहीद दिनेश मिरानिया,असम सरकार ने दी 5 लाख की सहायता

रायपुर । असम सरकार के मंत्री रूपेश गोवाला और संयुक्त सचिव आयुषी जैन (आईएएस) ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए रायपुर के वरिष्ठ कारोबारी स्वर्गीय दिनेश मिरानिया के निवास पर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की और गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।
इस दुखद घटना के मद्देनजर असम सरकार ने दिवंगत मिरानिया के परिवार को पाँच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। मंत्री गोवाला ने शोक पत्र सौंपते हुए कहा कि “दुख की इस घड़ी में असम सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।”
शोक सभा के दौरान राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन सहित कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान संवेदनाओं के साथ परिवार को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।