जनपद अध्यक्ष शकुंतला ढिलेंद्र सेन ने किया ध्वजारोहण, राष्ट्र निर्माण का दिया संदेश
जनपद पंचायत धरसीवां में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह




धरसीवां में जनपद अध्यक्ष शकुंतला सेन ने दिया राष्ट्र निर्माण का संदेश, शहीदों को किया नमन
जनपद पंचायत धरसीवां में 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न, शकुंतला ढिलेंद्र सेन ने फहराया तिरंगा
धरसीवां। देशभर की तरह जनपद पंचायत धरसीवां में भी 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। समारोह की शुरुआत भारत माता की पूजा-अर्चना से हुई, जिसके पश्चात जनपद अध्यक्ष शकुंतला ढिलेंद्र सेन ने मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जैसे ही तिरंगा शान से लहराया, पूरा परिसर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से गूंज उठा।
ध्वजारोहण के पश्चात जनपद अध्यक्ष शकुंतला ढिलेंद्र सेन ने उपस्थित जनसमूह को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज का दिन केवल उत्सव नहीं, बल्कि आत्मचिंतन और कृतज्ञता का दिन है। हम उन लाखों वीरों को नमन करते हैं, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्रता दिलाई। भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई, महात्मा गांधी, नेताजी सुभाषचंद्र बोस जैसे अनगिनत महापुरुषों की तपस्या और बलिदान की वजह से आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं।
जनपद अध्यक्ष शकुंतला ने कहा कि स्वतंत्रता केवल अधिकार नहीं, बल्कि उत्तरदायित्व भी है। हमें अपने गांव, जनपद, राज्य और देश के विकास में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। शिक्षा, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समरसता जैसे क्षेत्रों में हम सबको मिलकर काम करना होगा। यही सच्ची देशभक्ति है। उन्होंने सभी नागरिकों से राष्ट्र निर्माण में सहयोग देने और देश की एकता व अखंडता बनाए रखने की अपील भी की।
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष, सीईओ, जनपद सदस्यगण, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति हुई, जिसमें बच्चों ने देशभक्ति गीतों और नृत्यों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया।