छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष का बालोद दौरा, समुदायों से सीधे संवाद
अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष ने कहा—समाज की सुरक्षा और सम्मान सर्वोपरि

बालोद । राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने शुक्रवार को बालोद जिले का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने जिले में निवासरत विभिन्न अल्पसंख्यक समुदायों से मुलाकात कर केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की।
दौरे की शुरुआत गुरुद्वारा साहिब बालोद से हुई, जहाँ अमरजीत छाबड़ा ने मत्था टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरुसिंह सभा बालोद की प्रबंधक समिति ने उन्हें सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान सिक्ख समाज के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि आगामी नवंबर माह में नवम गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस ऐतिहासिक रूप से मनाने हेतु आयोग द्वारा भव्य कार्यक्रमों की योजना बनाई जा रही है।
इसके पश्चात आयोग अध्यक्ष छाबड़ा ने महावीर भवन में जैन समाज के प्रमुखजनों से भेंट की। उन्होंने चातुर्मास से पूर्व मंगल विहार के दौरान जैन साधु-संतों एवं साध्वियों को सुरक्षित और धार्मिक वातावरण उपलब्ध कराने की आयोग की पहल की जानकारी दी।
भाजपा कार्यालय बालोद में जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अकबर तिगाला, छाया विधायक राकेश यादव सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं ने छाबड़ा का स्वागत किया।
दौरे के अंतिम चरण में विश्राम गृह बालोद में मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात हुई। इस दौरान समाज के प्रमुखजन—शहीद खान, कासिम कुरैशी, जावेद तिगाला, हाजी सलीम तिगाला, ताहिर ताज सहित अन्य ने आयोग अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा और समुदाय से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
छाबड़ा ने आश्वासन दिया कि आयोग अल्पसंख्यक समाज की समस्याओं के समाधान और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।