माना कैम्प में ज्वेलरी दुकान पर हमला, लूट का प्रयास करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
आरोपी के विरुद्ध दो थानों में दर्ज हैं बीएनएस की धाराओं के तहत अपराध


रायपुर । थाना माना कैम्प स्थित पी.पी. ज्वेलर्स में लूट का प्रयास करने वाले आरोपी हरवेन्द्र बारले उर्फ टीनू उर्फ राजा को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने दुकान में घुसकर चाकू की नोंक पर लूट की कोशिश की थी, लेकिन दुकानदार के शोर मचाने पर वह भाग निकला। पुलिस ने आरोपी को पहचान कर उसके कब्जे से चोरी की एक्टिवा वाहन (CG 04 LC 7852) और घटना से संबंधित मोबाइल फोन बरामद किया है।
घटना 14 सितम्बर की शाम करीब 5:50 बजे की है, जब प्रार्थी प्रणव विश्वास अपनी दुकान में मौजूद था। एक नकाबपोश युवक दुकान में घुसा और चाकू निकालकर लूट की धमकी दी, लेकि न शोर सुनकर भाग गया। थाना माना में अपराध क्रमांक 299/25 धारा 309(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट तथा थाना माना पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों की मदद से आरोपी की पहचान की। पूछताछ में आरोपी ने न केवल लूट की कोशिश स्वीकार की, बल्कि थाना तेलीबांधा क्षेत्र से एक्टिवा वाहन चोरी की घटना को भी कबूल किया। इस पर थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 588/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तार आरोपी हरवेन्द्र बारले उर्फ टीनू उर्फ राजा, उम्र 25 वर्ष, ग्राम भरदा थाना बिरेझर जिला धमतरी का निवासी है, जो वर्तमान में जोरा स्थित प्रतिष्ठा मैरिज हॉल में रह रहा था। आरोपी पूर्व में थाना अमलेश्वर, जिला दुर्ग में वाहन चोरी के मामले में जेल निरुद्ध रह चुका है।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विधिसंगत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ाया है। संयुक्त टीम की यह कार्रवाई शहर में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।