रायपुर/महासमुंद । महासमुंद ब्लॉक ग्राम पंचायत बरोंण्डा क्षेत्र क्रमांक 1 से जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी सचिन गायकवाड़ दो तलवार और एक ढाल छाप चिन्ह लेकर चुनावी रण में उतरे हैं । सचिन गायकवाड़ जनता के बीच जाकर भारी मतों से विजय दिलाने की अपील कर रहे हैं।
जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी सचिन गायकवाड़ दो तलवार और एक ढाल के साथ चुनावी रण में एक सैनिक की भांति लड़ने अपनी योजनाओं के साथ तैयार है। सचिन ने चर्चा करते हुए कहा कि गांव में जाकर सरपंच, पंच के साथ मिलकर योजना बनाकर गांव को नशा मुक्त करने के लिए कार्य करूंगा । साथ ही कहा कि जमीन का बेटा हूं किसान का बेटा हूं तो जमीन से जुड़कर कार्य करूंगा ।