रायपुर/महासमुंद । महासमुंद ब्लॉक के आदर्श गौरव ग्राम खरोरा से सरपंच पद के लिए कांच के गिलास छाप चुनाव चिन्ह के साथ सुनिता देवदत्त चंद्राकर चुनावी मैदान में अपनी रणनीतियों के साथ उतरी है । इस चुनाव चिन्ह के साथ सुनिता देवदत्त चंद्राकर ने जनता का विश्वास जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
सुनिता देवदत्त चंद्राकर जनता के बीच पहुंच कर बड़ चढ कर मतदान करने एवं अपने लिए आशीर्वाद की अपील कर रही है। सुनिता देवदत्त चंद्राकर ने अपने घोषणा पत्र में 32 बिंदुओं पर किए वादे जनता के समक्ष रखे है ।
सुनिता देवदत्त चंद्राकर पूर्व सरपंच है और पुनः सरपंच पद पर खड़ी है। सुनिता देवदत्त चंद्राकर ने चर्चा के दौरान बताया कि जो कुछ काम अधूरे रह गए है उन्हें पूरा करूंगी। सुनिता ने कहा कि गांव में गरीब परिवार में दुखद घटना होने पर सहायता राशि देकर उनकी मदद करूंगी साथ ही कन्या विवाह में भी सहायता राशि दूंगी। शिक्षा , स्वास्थ्य और सफाई का भी कार्य करूंगी ।