रायपुर पुलिस का एक्शन: मुख्यमंत्री का फर्जी OSD बनकर धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, चंद घंटों में सलाखों के पीछे
पत्नी से सुलह कराने के लिए पति को दी थी बड़े अधिकारियों से शिकायत की धमकी

रायपुर । राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री कार्यालय (CM Office) का फर्जी अधिकारी बनकर आम नागरिक को डराने और धमकाने वाले एक शातिर आरोपी को रायपुर पुलिस ने महज कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी खुद को सीएम साहब का ओएसडी (OSD) बताकर एक व्यक्ति को पारिवारिक विवाद सुलझाने के लिए दबाव बना रहा था।
क्या था पूरा मामला?
प्रार्थी चिंतामणी पण्डा (निवासी खमतराई) ने थाना सिविल लाईन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है, जिसके कारण वे अलग रह रहे हैं। 15 दिसंबर 2025 को प्रार्थी के पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने स्वयं को मुख्यमंत्री का ओएसडी ‘रवि मिश्रा’ बताते हुए प्रार्थी को धमकाया कि वह अपनी पत्नी से सुलह कर ले। ऐसा न करने पर उसकी पत्नी के माध्यम से बड़े अधिकारियों के पास शिकायत करवाकर उसे “सबक सिखाने” की धमकी दी गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट (ACCU) और थाना सिविल लाईन की एक संयुक्त टीम गठित की गई। सायबर विंग ने धमकी देने वाले मोबाइल नंबर का तकनीकी विश्लेषण (Technical Analysis) किया। जांच के दौरान मोबाइल धारक की पहचान विशाल नगर, तेलीबांधा निवासी अखिलेश सिंह के रूप में हुई। घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस हिरासत में आरोपी अखिलेश सिंह ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि प्रार्थी की पत्नी उसकी ‘मुंहबोली बहन’ है। अपनी बहन और उसके पति (प्रार्थी) के बीच सुलह कराने के उद्देश्य से उसने शॉर्टकट अपनाया और खुद को फर्जी ओएसडी बताकर प्रार्थी को डराने की कोशिश की।
कानूनी कार्यवाही
पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। थाना सिविल लाईन में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 663/2025 के तहत बी.एन.एस. (BNS) की धारा 319(2), 336(3), 340(2) और 351(3) के अंतर्गत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
आरोपी का विवरण:
- नाम: अखिलेश सिंह (49 वर्ष)
- पिता: स्व. दुधनाथ सिंह
- पता: म.नं. ए-4, विशाल नगर, तेलीबांधा, रायपुर



