रायपुर। शहर में 18 मई की रात एक सनसनीखेज वारदात में रिद्धी सिद्धी अपार्टमेंट निवासी पंकज कुमार सिंह पर अमन बंजारे और उसके साथियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। घटना के दौरान हमलावरों ने पीड़ित को घर से बाहर निकालकर मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के बाद आरोपी फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर चंद घंटों में सभी को गिरफ्तार कर लिया।
मुजगहन थाना पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की और उनके ठिकानों पर लगातार छापेमारी की। कार्रवाई के तहत मुख्य आरोपी अमन बंजारे, राघव पटेल, साजन बंजारे, अनिल कुमार, प्रियांशु चंद्र और विधि के साथ संघर्षरत दो बालक को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला, जिससे स्थानीय लोगों को घटना की गंभीरता का अहसास कराया जा सके।अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में अपराध क्रमांक 106/25 के तहत बी.एन.एस. की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं, इस घटना से शहरवासियों में कानून-व्यवस्था को लेकर जागरूकता बढ़ी है।