कर्राभौना में बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए विधायक डॉ संपत अग्रवाल, जैतखाम की पूजा कर क्षेत्र की खुशहाली की करी प्रार्थना
'मनखे-मनखे एक समान' के मंत्र से ही होगा समाज का उत्थान: विधायक डॉ. संपत अग्रवाल

बसना/कर्राभौना । सतनाम पंथ के प्रवर्तक, महान समाज सुधारक और सामाजिक समरसता के प्रतीक संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती आज पूरे अंचल में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस पावन अवसर पर बसना विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ग्राम कर्राभौना में आयोजित भव्य जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम स्थल पहुँचने पर विधायक डॉ. अग्रवाल का ग्रामीणों ने आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने सबसे पहले सतनाम पंथ के पवित्र प्रतीक ‘जैतखाम’ की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और सफेद ध्वज चढ़ाकर मत्था टेका। इस दौरान उन्होंने बाबा जी से समस्त क्षेत्रवासियों के जीवन में सुख, शांति, आपसी भाईचारा और समृद्धि बनाए रखने के लिए मंगल कामना की
जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने बाबा गुरु घासीदास जी के जीवन दर्शन और उनके उपदेशों पर विस्तार से प्रकाश डाला । विधायक डॉ. अग्रवाल ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी ने सदियों पहले ‘मनखे-मनखे एक समान’ का जो अमर संदेश दिया था, वह आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने समाज में व्याप्त ऊंच-नीच, भेदभाव और कुरीतियों को जड़ से मिटाने का मार्ग दिखाया। हमें उनके बताए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर एक सशक्त समाज का निर्माण करना है।
उन्होंने ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए कहा कि बाबा जी का जीवन स्वयं में एक पाठशाला है। सादगी, शुद्ध आचरण और प्राणी मात्र के प्रति दया भाव रखना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। विधायक डॉ अग्रवाल ने विश्वास दिलाया कि वे बाबा जी के आदर्शों पर चलते हुए क्षेत्र की सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं और अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुँचाना ही उनकी प्राथमिकता है।
समारोह में कर्राभौना सहित आस-पास के गाँवों से भारी संख्या में श्रद्धालु और ग्रामीण जन उपस्थित रहे। सतनाम भजन और ‘पंथी नृत्य’ की प्रस्तुतियों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। विधायक डॉ. अग्रवाल ने इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रबुद्ध जनों का आत्मीय अभिनंदन किया और सभी को बाबा जयंती की हार्दिक बधाई दी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पिथौरा जनपद अध्यक्ष ऊषा पुरुषोत्तम धृतलहरें,जिला अध्यक्ष सतनामी समाज दौलत प्रसाद रात्रे,बसना जनपद अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि खोलबाहरा निराला,बसना नगर पंचायत उपाध्यक्ष शीत गुप्ता, पिथौरा जनपद सदस्य पुरुषोत्तम धृतलहरें,बसना जनपद पंचायत सभापति प्रकाश सिन्हा,जनपद पंचायत बसना सभापति मधु खूंटे,प्रदेश महासचिव सतनामी समाज लखन कुर्रे,ब्लॉक महंत अभय धृतलहरें, लाभों संत,सरपंच मेघमोती सिदार,बसना जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मिलाप निराला, नरेंद्र रात्रे,प्रेम खूंटे, मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल,सतनाम युवा समिति अध्यक्ष कुशल रात्रे, कांग्रेस रत्नाकर, पिथौरा सतनाम सेना अध्यक्ष भीम जाटवार,अध्यक्ष सतनाम सेना बसना नमीष मिरी, नरेंद्र बोरे, कर्राभोना सतनामी समाज अध्यक्ष गंगाधर खूंटे,सरायपाली मारवाड़ी युवा मंच यश अग्रवाल,अजय अग्रवाल,उमंग अग्रवाल, सानिध्य अग्रवाल , सतनामी समाज उपाध्यक्ष तुलाराम खूंटे,सतनामी समाज सचिव हेमनाथ खूंटे,समाज के सम्माननीय प्रतिनिधि,युवा कार्यकर्ता,स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक पदाधिकारी और बड़ी संख्या में माताएं-बहनें उपस्थित रहे।



