पदभार ग्रहण समारोह: मंत्री राजेश अग्रवाल और गुरु खुशवंत सिंह को विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने दी शुभकामनाएँ
विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने नवमंत्रियों के विज़न को बताया ऐतिहासिक,कहा-पर्यटन और समावेशी विकास को मिलेगी नई दिशा

रायपुर । राजधानी रायपुर स्थित महानदी मंत्रालय भवन में बुधवार को एक गरिमामयी समारोह के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति विभाग के नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री एवं अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री एवं आरंग विधायक गुरु खुशवंत सिंह साहेब ने क्रमशः कक्ष क्रमांक M4-26 एवं M1-01 में अपना पदभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर बसना विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने समारोह में भाग लेकर दोनों मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उनके यशस्वी कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएँ प्रेषित कीं। विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा कि मंत्री राजेश अग्रवाल जी का प्रशासनिक अनुभव और जनसेवा के प्रति समर्पण निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएगा। पर्यटन के क्षेत्र में उनकी दूरदृष्टि राज्य को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित करेगी।
वहीं मंत्री गुरु खुशवंत सिंह साहेब के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी सामाजिक समझ और तकनीकी शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता युवाओं को कौशलयुक्त बनाकर रोजगार के नए द्वार खोलेगी। अनुसूचित जाति विकास विभाग में उनका नेतृत्व समावेशी विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि बसना विधानसभा क्षेत्र इन विभागीय पहलों से प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होगा। उन्होंने कहा कि वे स्वयं इन योजनाओं को ज़मीनी स्तर तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाएँगे, ताकि हर नागरिक को इन नीतियों का लाभ मिल सके।