जुए के खिलाफ रायपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, 10 जुआरी गिरफ्तार
गोबरा नवापारा में जुए के अड्डे पर छापा, 10 हजार से अधिक की नकदी जब्त


रायपुर । छत्तीसगढ़ में जुए पर लगाम लगाने की कवायद में, रायपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र में एक जुए के अड्डे पर छापा मारकर 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 10,130 की नकदी, ताश की 52 पत्तियां और एक दरी जब्त की है।
पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान के तहत, गोबरा नवापारा थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेश जायसवाल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि कसेरपारा नवापारा के नारायण कंसारी के मकान में कुछ लोग ‘काट पत्ती’ नामक जुआ खेल रहे हैं।
सूचना के आधार पर, पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा और जुआ खेलते हुए दस लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए जुआरियों की पहचान नारायण कंसारी, राजा कंसारी, राजकुमार कंसारी, कमलेश शर्मा, लोकेश कंसारी, नमन साहू, धनेंद्र साहू, योगेश यादव, देवा साहू और ओम कंसारी के रूप में हुई है, ये सभी नवापारा, रायपुर के निवासी हैं।
सभी आरोपियों के खिलाफ गोबरा नवापारा थाने में छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 4 और 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद, सभी को रायपुर न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस का कहना है कि जुआ खेलने और संचालित करने वालों के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा।