Tuesday, July 1, 2025
HomeBig BreakingHR कॉन्क्लेव: विधायक पुरंदर मिश्रा ने किया भारत के सांस्कृतिक उत्थान का...

HR कॉन्क्लेव: विधायक पुरंदर मिश्रा ने किया भारत के सांस्कृतिक उत्थान का आह्वान

रायपुर । श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी, रायपुर में भव्यता और गरिमा के साथ आयोजित HR कॉन्क्लेव में उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक पुरंदर मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का वातावरण उनके ओजस्वी विचारों और सारगर्भित संदेशों से अनुप्राणित हो उठा।

अपने उद्बोधन में विधायक मिश्रा ने कहा ,”जिस दिन आप दूसरों का सम्मान करना सीख लेंगे, उसी दिन आपका विराट हृदय प्रकट होगा।” उन्होंने युवाओं से नशामुक्त जीवन, पारिवारिक सशक्तिकरण और नैतिकता को आत्मसात करने का आह्वान किया। सड़क सुरक्षा की बात करते हुए उन्होंने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से दूरी बनाने की सलाह दी।

विधायक मिश्रा ने कहा कि यदि भारत को विश्वगुरु के गौरवमय स्थान पर प्रतिष्ठित करना है, तो हमें व्यवहारिकता, मानसिकता और शारीरिकता—तीनों में संतुलित विकास करना होगा। उन्होंने सनातन संस्कृति को आधुनिक जीवनशैली में आत्मसात करने का संदेश देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना की।

कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों और गणमान्यजनों ने उनके विचारों का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया।

HR कॉन्क्लेव एक ऐसा सशक्त मंच है जहाँ शिक्षा, उद्योग और समाज के त्रिकोण में संवाद स्थापित होता है। इसका उद्देश्य भावी नेतृत्व को सृजित करना, कार्यस्थलों में मानव मूल्यों को पुनर्स्थापित करना और युवाओं को वैश्विक स्तर पर सशक्त बनाना है।

यह आयोजन न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि प्रेरणा से परिपूर्ण भी रहा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.एस. बजाज, कुलसचिव सौरभ कुमार शर्मा, अनेक वरिष्ठ प्राध्यापक एवं छात्रगण उपस्थित रहे।

विधायक पुरंदर मिश्रा ने भारत की तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और सांस्कृतिक पुनर्जागरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत अब विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है – यह प्रधानमंत्री मोदी के सशक्त नेतृत्व की उपलब्धि है। कार्यक्रम का समापन “संस्कार, समर्पण और संकल्प के साथ भारत निर्माण” की भावना के साथ हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments