रायपुर । छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ली है। तेज धूप और भीषण गर्मी से लोगों के लिए राहत की खबर है। सुबह से तेज धूप का असर देखने को मिल रहा है, लेकिन नमी की मात्रा बढ़ने से हल्की ठंडी हवाएं चल रही है।
प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की मध्यम बारिश के आसार हैं। शाम के समय मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। आज शुक्रवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में मौसम आंशिक मेघमय रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों में एक-दो जगहों पर गरज-चमक के साथ तेज हवा चलने और हल्की मध्यम बारिश की संभावना है। इस बीच यहां अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य और उससे सटे दक्षिण पश्चिम भाग पर एक सुस्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इन क्षेत्रों में चक्रवती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है। इसके प्रभाव से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल हुआ है।
आगामी पांच दिनों तक ऐसे रहेगा मौसम
आज शुक्रवार को प्रदेश में एक-दो जगह पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं एक-दो जगह पर गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। बीते दिन गुरुवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में शाम के समय बूंदाबांदी हुई। कई हिस्सों में तेज हवाओं और गरज चमक हुई है।