Sunday, December 22, 2024
HomeChhattisgarhराष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच:साईबर युद्ध एवं साईबर योद्धा नाम से आयोजित की...

राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच:साईबर युद्ध एवं साईबर योद्धा नाम से आयोजित की गई साईबर जन-जागरूकता कार्यशाला

रायपुर । पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर स्थित सभागार में राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच (रायपुर चैप्टर) के द्वारा ’’साईबर युद्ध एवं साईबर योद्धा’’ नाम से साईबर जागरूकता के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच के अतिथि स्पीकर गोलोक बिहारी राय(राष्ट्रीय महामंत्री), आर.के. विज(से.नि. विशेष निदेशक, छ.ग. पुलिस), अलोक विजयंत(पूर्व निदेशक, एन.टी.आर.ओ.), तोप लाल विजय (संघ चलक, छ.ग. प्रांत आर.एस.एस.), विक्रमादित्य सिंह(नेशनल जनरल सेक्रेटरी), डॉ. वर्णिका शर्मा(नेशनल जनरल सेक्रेटरी) सहित विभिन्न कॉलेजों के छात्र एवं छात्राये, तथा विभिन्न थानों के पुलिस अधि/कर्मचारी उपस्थित थे।

अतिथि स्पीकरों के द्वारा कार्यशाला में उपस्थित आम नागरिकों, छात्र-छात्राओं एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को कार्यशाला के माध्यम से डिजिटल खतरों जैसे साईबर धोखाधड़ी, फिशिंग, स्कैमिंग, क्लोनिंग, साईबर बुलिंग के संबंध में जानकारी देते हुए उनसे बचाब एवं निपटने के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर साईबर जागरूकता के महत्व को भी समझाया गया।

इसके साथ ही एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स रायपुर एवं रायपुर पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में कार्यशाला में उपस्थित आमजनों एवं छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव एवं उससे बचाव के संबंध में भी जागरूक किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments