शेयर बाजार में दोगुना मुनाफा दिलाने का झांसा,महिलाओं से लाखों की ठगी
बैंक लोन दिलवाकर रकम खुद रखी, शेयर बाजार में निवेश का झांसा दिया

रायपुर । समूह की महिलाओं को बैंक लोन दिलवाने और उस रकम को शेयर बाजार में निवेश कर दोगुना लाभ दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाली महिला को आजाद चौक पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना आजाद चौक में दर्ज अपराध क्रमांक 221/2025, धारा 318(4) बीएनएस के तहत आरोपी महिला प्रेरणा शर्मा (उम्र 49 वर्ष), निवासी ब्राह्मणपारा, को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
प्रार्थी ज्योति यादव, निवासी हांडीपारा, ने शिकायत दर्ज कराई कि मोहल्ले की महिला प्रेरणा शर्मा ने समूह की कई महिलाओं को विभिन्न बैंकों से लोन दिलवाया। इसके बाद, लोन की रकम को अपने पास रखकर शेयर बाजार में निवेश करने और दोगुना लाभ दिलाने का वादा किया।
प्रार्थी से 3,75,000 की रकम ली गई, जबकि अन्य महिलाओं से भी इसी तरह लाखों रुपये की ठगी की गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल विवेचना शुरू की और आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
नाम: प्रेरणा शर्मा, पति का नाम:संपन्न शर्मा , उम्र: 49 वर्ष,
निवास: ब्राह्मणपारा, थाना आजाद चौक, रायपुर