रायपुर रचेगा विश्व कीर्तिमान: 15 जनवरी को 5 लाख युवाओं के कंठ से गूंजेगा ‘वंदे मातरम्’, आसमान से होगी पुष्प वर्षा
सांसद बृजमोहन अग्रवाल की पहल: सुभाष स्टेडियम में होगा मुख्य आयोजन, हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा।

रायपुर । राजधानी रायपुर आगामी 15 जनवरी को एक अभूतपूर्व और ऐतिहासिक गौरव का साक्षी बनने जा रही है। वंदे मातरम् गीत की 150वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लगभग 5 लाख विद्यार्थी और युवा एक साथ, एक ही समय पर सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत का गायन करेंगे। दोपहर ठीक 12:55 बजे होने वाला यह आयोजन रायपुर को देश का ऐसा पहला लोकसभा क्षेत्र बना देगा, जहां इतनी विशाल संख्या में युवा शक्ति एकजुट होकर राष्ट्रभक्ति का संकल्प लेगी।
सुभाष स्टेडियम में होगा भव्य मुख्य आयोजन
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राजधानी का सुभाष स्टेडियम होगा, जहां 20 हजार से अधिक युवा सामूहिक गायन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान पूरे माहौल को देशभक्ति के रंग में सराबोर करने के लिए रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। विशेष आकर्षण के रूप में आयोजन के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी, जो इस समारोह की भव्यता में चार चांद लगाएगी।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने की तैयारियों की समीक्षा
इस वृहद आयोजन को सफल बनाने के लिए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों की अहम बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को सुव्यवस्थित आयोजन के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए। सांसद अग्रवाल ने कहा कि वंदे मातरम् का यह आयोजन रायपुर के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगा। यह गीत आज भी युवाओं में राष्ट्रप्रेम की अलख जगाने के लिए पूरी तरह प्रासंगिक है
3000 से अधिक शिक्षण संस्थानों की भागीदारी
कार्यक्रम के संयोजक दानसिंह देवांगन ने बताया कि रायपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 3000 से अधिक स्कूलों और कॉलेजों में छात्र-छात्राएं इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनेंगे। आजादी के आंदोलन की ऊर्जा रहे इस गीत का वाचन नई पीढ़ी में नई चेतना का संचार करेगा।
प्रशासनिक अमला रहा मौजूद
तैयारी बैठक में जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन, निजी विवि आयोग के अध्यक्ष वीके गोयल सहित पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, तकनीकी विश्वविद्यालय, आयुष विश्वविद्यालय के कुलसचिव और नगर निगम, एनसीसी, एनएसएस व खेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सभी विभागों को समन्वय के साथ इस वृहद आयोजन को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।



