पिथौरा में पेंशनर्स एसोसिएशन के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए विधायक डॉ संपत अग्रवाल,सेवानिवृत्त कर्मचारियों के योगदान को सराहा
अनुभव ही नई पीढ़ी की असली प्रेरणा: पेंशनर्स एसोसिएशन के वार्षिकोत्सव में बोले विधायक डॉ. संपत अग्रवाल

बसना/पिथौरा । बसना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पिथौरा में पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा गरिमामयी ‘वार्षिकोत्सव समारोह’ का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
समारोह का आगाज़ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। आयोजन समिति ने विधायक डॉ. संपत अग्रवाल का पुष्पहारों और आत्मीय स्वागत के साथ अभिनंदन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने पेंशनर संघ के सभी सदस्यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों और कर्मचारियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी ने अपने सेवाकाल के दौरान पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ समाज और शासन की सेवा की है। आपके इसी परिश्रम ने संगठन और समाज को सशक्त बनाया है। सेवानिवृत्ति केवल सेवा का अंत नहीं, बल्कि अनुभव के एक नए अध्याय की शुरुआत है।
विधायक डॉ. अग्रवाल ने आगे जोर देते हुए कहा कि बुजुर्गों और अनुभवी अधिकारियों का मार्गदर्शन आज की युवा पीढ़ी के लिए एक सशक्त प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि अनुशासन और कार्यकुशलता जो पेंशनर्स के पास है, वह किसी भी राष्ट्र के निर्माण के लिए अमूल्य है।
विधायक डॉ. अग्रवाल ने पेंशनर संघ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह संगठन एकता और सहयोग का प्रतीक है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि पेंशनर्स के अधिकारों, सम्मान और हितों की रक्षा के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे।संगठन भविष्य में सकारात्मक सोच के साथ नई ऊँचाइयों को छुए, इसके लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा। विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने आगे कहा कि सभी वरिष्ठजन एक स्वस्थ, सुखी और सम्मानपूर्ण जीवन व्यतीत करें, यही उनकी प्राथमिकता है।
विधायक ने अंत में पेंशनर संघ के समस्त पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे अपनी एकता को बनाए रखें। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहकर वे समाज को नई दिशा दे सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान पेंशनर्स एसोसिएशन ने भी अपनी मांगों और अनुभवों को साझा किया, जिस पर विधायक महोदय ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
इस गरिमामयी समारोह में प्रांताध्यक्ष पेंशनर संघ छत्तीसगढ़ यशवंत देवान,जनपद अध्यक्ष पिथौरा ऊषा पुरुषोत्तम घृतलहरे,जिला प्रवक्ता भाजपा महासमुंद स्वप्निल तिवारी,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सीताराम सिन्हा,जनपद सदस्य पुरुषोत्तम घृतलहरे,जनपद सदस्य कंवलजीत (पम्मी) छाबड़ा,संरक्षक, पेंशनर संघ पिथौरा शिवशंकर पटनायक,संरक्षक, पेंशनर संघ पिथौरा मुरली मनोहर शर्मा ,प्रांतीय महामंत्री भैयाराम चंद्राकर,प्रांतीय उपाध्यक्ष राधेलाल चंद्राकर, प्रांतीय प्रवक्ता बेदनाथ चंद्राकर,प्रांतीय प्रवक्ता सी. एल. विश्वकर्मा,एस.बी.आई. (SBI), पिथौरा तिरथनाथ नाग ,जिला अध्यक्ष धमतरी वी के नाग,जिला अध्यक्ष रायपुर विद्यादेवी साहू,तहसील अध्यक्ष महासमुंद रामकुमार साहू,प्रांतीय उपाध्यक्ष शंकरलाल शर्मा,कार्यकारिणी अध्यक्ष (संचालन) यू. के. दास ,संरक्षक एवं पूर्व प्रांताध्यक्ष गंगाप्रसाद साहू,तहसील अध्यक्ष कसडोल आत्माराम साहू, तहसील उपाध्यक्ष कसडोल गणेशदंत साहू, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र पांडे,किसान मोर्चा अध्यक्ष अजय डड़सेना,तहसील अध्यक्ष मगरलोड एन आर साहू ,पेंशनर संघ के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



