रायपुर/महासमुंद । महासमुंद ब्लॉक के ग्राम पंचायत खरोरा के सर्वांगीण विकास के लिए अपने 10 साल के अनुभव के साथ वीणा कमलेश चंद्राकर हैंड पंप छाप चिन्ह के साथ सरपंच पद प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरी है।
वीणा कमलेश चंद्राकर ग्राम खरोरा में हस्त चलित पंप यानि हैंड पंप चलाने के लिए फिर से तैयार है। आपको बता दे कि वीणा कमलेश चंद्राकर 2004 से 2014 तक सरपंच पद पर रही है और गांव का विकास किया है। अब उन्हीं रणनीतियों के साथ एक बार फिर ग्राम वासियों के सामने सरपंच पद प्रत्याशी के लिए खड़ी है और जनता से वोट की अपील कर रही है ।
वीणा कमलेश चंद्राकर ने चर्चा के दौरान बताया कि मैं अपने घोषणा पत्र पर किए वादों को पूरा करूंगी । साथ ही हर सुख दुख में ग्रामवासियों के साथ खड़ी रहूंगी ।