गांजा, अफीम और प्रतिबंधित टेबलेट के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, बेटा फरार
पिता-पुत्र की नशे की साझेदारी,बेटा अब भी फरार

रायपुर । रायपुर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना पंडरी क्षेत्र के मोवा स्थित आई स्पोर्ट्स बैडमिंटन एरीना के सामने एक व्यक्ति को गांजा और प्रतिबंधित टेबलेट बेचते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रमेश पेशवानी (65), निवासी झंडा चौक, पंडरी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से कुल ₹7.50 लाख मूल्य की मादक सामग्री, एक छोटा हाथी वाहन और एक मोबाइल फोन जब्त किया है।
प्रारंभिक पूछताछ में रमेश ने कबूल किया कि वह अपने पुत्र के साथ मिलकर गांजा, अफीम और नाइट्रोजेपम जैसी प्रतिबंधित टेबलेट्स की बिक्री करता था। उसके घर के बरामदे में लकड़ी के ड्रॉअर में यह सामग्री छिपाकर रखी गई थी, जिसे पुलिस ने तलाशी के दौरान बरामद किया।
जांच के दौरान पुलिस को आरोपी के कब्जे से गांजा 1.172 किलोग्राम ,अफीम: 0.286 ग्राम, नाइट्रोजेपम टेबलेट्स: 100 नग , छोटा हाथी वाहन (CG04 HW 2591) , मोबाइल फोन बरामद किया ।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 196/25 के तहत नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट की धारा 20बी(2), 18बी, 22बी, 25, 29 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। आरोपी का पुत्र फरार है, जिसकी तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट और थाना पंडरी की संयुक्त टीमों द्वारा पेट्रोलिंग और मुखबिरों की सूचना पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।