Friday, April 25, 2025
HomeBig Breakingजिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव, हंगामे के बीच शुरू हुआ मतदान

जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव, हंगामे के बीच शुरू हुआ मतदान

रायपुर । रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए आज मतदान हो रहा है। चुनाव से पहले कलेक्टर परिसर के बाहर भारी हंगामा हुआ। जब ग्रामीणों को परिसर के अंदर जाने से रोका गया। इससे गुस्साए लोग विरोध करने लगे, जिससे मौके पर भारी गहमागहमी देखने को मिली।

बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद 

इससे पहले दो बार यह चुनाव रद्द हो चुका था, लेकिन आज आखिरकार प्रक्रिया शुरू हो गई। सुबह से ही जिला पंचायत कार्यालय के सामने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर

जिले में 8-8 सदस्य भाजपा और कांग्रेस समर्थित हैं, जिससे चुनाव बेहद रोचक हो गया है। कांग्रेस की ओर से वतन चंद्राकर ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया, जबकि भाजपा की ओर से नवीन अग्रवाल ने दावेदारी पेश की। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, दोपहर 1 बजे मतदान शुरू हुआ।

अध्यक्ष पद के बाद होगा उपाध्यक्ष का चुनाव

अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद उपाध्यक्ष पद के लिए भी मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी। स्थिति पर प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है और सभी की निगाहें इस चुनावी मुकाबले के नतीजे पर टिकी हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments