
रायपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को वर्चुअली छत्तीसगढ़ के पांच रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर अंबिकापुर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित कई प्रमुख अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।

भारत सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में इस योजना के तहत कुल 32 रेलवे स्टेशनों को चुना गया है, जिनके पुनर्विकास की अनुमानित लागत लगभग 17 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
उरकुरा, अंबिकापुर, भिलाई, भानुप्रतापपुर और डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य पूरा हो चुका है। ये स्टेशन बस्तर आर्ट और श्रमिकों की थीम पर डिजाइन किए गए हैं, जिससे इन स्थानों की संस्कृति और ऐतिहासिक महत्व को प्रमुखता दी गई है।
उद्घाटन के दौरान अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित अन्य जनप्रतिनिधि और रेलवे अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे उद्घाटन करेंगे और अपने संबोधन में रेलवे के विकास और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालेंगे।
अमृत भारत स्टेशन योजना का मुख्य उद्देश्य रेलवे स्टेशनों को आधुनिक, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाना है। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के अन्य 27 स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य भी चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा, जिससे यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव प्राप्त होगा।