रायपुर । रायपुर में एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। परिचित युवक के फोन करने पर महिला स्कूटी से मिलने पहुंची। जिसके बाद युवक, उसके दोस्तों और महिला ने मिलकर शराब पी। फिर युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। मुजगहन पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, 26 नवंबर को पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, सोमवार की रात तीन लड़के ने उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है। जांच में पता चला कि, एक आरोपी प्रेमलाल साहू पीड़िता को उसके दोस्त के माध्यम से जानता था। उसने ही पीड़िता को फोन कर अपने घर बुलाया था।
फिर पीड़िता स्कूटी से लोकेशन पर पहुंची, जहां पर गाड़ी खड़ी कर दी। इसके बाद वो प्रेम लाल और उसके दो दोस्तों के साथ ऑटो पर बैठकर सुनसान इलाके में चली गई। जहां पर तीनों युवकों समेत पीड़िता ने भी शराब पी।
इस दौरान युवकों ने उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मुजगन थाना क्षेत्र के कान्दुल निवासी राजू साहू ,प्रेमलाल साहू और धनेश्वर निषाद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया है।