रायपुर । राजधानी रायपुर में कल सोमवार को जहां आमासिवनी इलाके में दो लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी तो वही आज मंगलवार रात हत्या का एक नया मामला सामने आया है। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के विनायक सोसायटी में एक शख्स को गला दबाकर और फिर फावड़ा मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है।
बताया जा रहा है कि यहां नोहर दास मानिकपुरी और संतोष कुमार साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद में नोहर दास ने संतोष कुमार की हत्या कर दी।
सूचना के बाद पुरानी बस्ती पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और हत्या के आरोपी को हिरासत में ले लिया। वही पुलिस ने शव को भी बरामद कर अस्पताल रवाना कर दिया है। एएसपी, सीएसपी स्तर के अधिकारी आरोपी से कड़ाई से पूछताछ कर रहे है।