रायपुर । राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक दुष्कर्म पीड़िता को जान से मारने की कोशिश की गई। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर उसके स्कूटी को लात मारकर गिराया और उससे मारपीट की।
रायपुर में टिकरापारा इलाके में एक दुष्कर्म पीड़िता की हत्या की कोशिश की गई। आरोपी उसके साथी ने पीड़िता की दोपहिया को लात मारकर गिराया। इसके बाद उससे मारपीट की। उसका गला दबाकर हत्या की कोशिश की गई।
पीड़िता की सहेली उसका वीडियो बनाने लगी, तो उसका मोबाइल तोड़ दिया। आसपास से गुजर रहे कुछ युवकों ने बचाव किया। इसके बाद आरोपी भाग निकले। इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
दुष्कर्म का केस वापस लेने के लिए दबाव बनाने लगे। पीड़िता ने इससे इनकार किया, तो उसकी पिटाई करते हुए गला दबाना शुरू कर दिया। इस दौरान पीड़िता की सहेली ने उसका वीडियो बनाना शुरू किया, तो मोबाइल को तोड़ दिया। इस दौरान आसपास से गुजर रहे कुछ युवकों ने आरोपियों को रोका। इसके बाद आरोपी अपनी दोपहिया से फरार हो गए।भागने से पहले आरोपी ने पीड़िता को धमकी भी दिया कि दुष्कर्म की रिपोर्ट को वापस नहीं ली तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। टिकरापारा पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।