Monday, February 3, 2025
HomeChhattisgarhट्रैफिक पुलिस एवं सिटी बस संचालक का संयुक्त निरीक्षण,यात्रियों की सुविधा हेतु...

ट्रैफिक पुलिस एवं सिटी बस संचालक का संयुक्त निरीक्षण,यात्रियों की सुविधा हेतु सिटी बसों का स्टापेज निर्धारित

रायपुर । 28 दिसम्बर 2024 को कलेक्टर, एसएसपी एवं नगर निगम आयुक्त द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु भ्रमण के दौरान शास्त्री चौक में सभी मार्ग से आने वाले सवारी आटो एवं ई रिक्शा का प्रवेश प्रतिबंध करने का आदेश दिया गया था।

जिस पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा विगत 01 सप्ताह से शास्त्री चौक में सभी मार्ग से आने वाले सवारी आटो एवं ई रिक्शा का प्रवेश प्रतिबंधित के संबंध में आटो चालक एवं ई रिक्शा चालक संघ के पदाधिकारियों का बैठक लेकर एक सप्ताह के प्रयोग करने के लिए सहमति बनी। जिसके बाद लगातार एक सप्ताह तक शास्त्री चौक में सवारी आटो एवं ई रिक्शा का प्रवेश प्रतिबंध का कड़ाई से पालन कराया गया। जिसके परिणाम स्वरूप शास्त्री चौक में सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था संचालित हो रही है।

एक सप्ताह के प्रयोग के पश्चात 06 जनवरी को पुनः आटो चालक एवं ई रिक्शा चालक संघ के पदाधिकारियों की बैठक हुई । जिसमें शास्त्री चौक में यात्रियों की सुविधा हेतु सिटी बस को घड़ी चौक, बंजारी चौक एवं मरही माता चौक में स्टापेज देने बताया। जिस पर नगर निगम, यातायात पुलिस एवं सिटी बस संचालक द्वारा शास्त्री चौंक का भ्रमण कर शास्त्री चौक के स्थान पर मरही माता चौक, नगर घड़ी चौक एवं बंजारी चौक में सवारी उतारने चढ़ाने हेतु स्टापेज दिये जाने पर सहमती हुई।

बता दे कि यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर के हृदय स्थल शास्त्री चौक में सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने के संबंध में कलेक्टर एवं एसएसपी रायपुर को शास्त्री चौक में सवारी आटो एवं ई रिक्शा वाहन का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित करने से वहां की यातायात व्यवस्था सुगम होने के संबंध में अवगत कराया गया था।

जिसे कलेक्टर एवं एसएसपी रायपुर द्वारा प्रयोग के तौर पर एक सप्ताह के लिए सवारी आटो ई रिक्शा का शास्त्री चौक में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया जिसके परिणाम स्वरूप शास्त्री चौक मे सुगमता पूर्वक यातायात का संचालन होने लगा। इस संबंध में अनेक प्रमुख अखबारों में गणमान्य नागरिकों द्वारा यातायात पुलिस के इस पहल को काफी सराहा गया। साथ ही हमेशा के लिए शास्त्री चौक में किसी भी प्रकार के सवारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किये जाने का सुझाव दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments