बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने दी गुरु घासीदास जयंती की हार्दिक बधाई, ‘मनखे-मनखे एक समान’ के संदेश को आत्मसात करने का किया आह्वान
सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास जी के विचार आज भी प्रासंगिक, उनके आदर्शों से महकेगा छत्तीसगढ़ : विधायक डॉ संपत अग्रवाल

बसना । सत्य, अहिंसा और सामाजिक समरसता के प्रतीक, महान समाज सुधारक बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के पावन अवसर पर बसना विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने समस्त क्षेत्रवासियों एवं प्रदेशवासियों को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। इस अवसर पर उन्होंने बाबा जी के बताए मार्ग पर चलते हुए समाज में एकता और भाईचारे की भावना को सुदृढ़ करने पर बल दिया।
शुभकामनाएं संदेश देते हुए विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी ने विश्व को ‘मनखे-मनखे एक समान’ का जो प्रेरक संदेश दिया, वह आज के समय में और भी अधिक प्रासंगिक हो गया है। उन्होंने समाज में व्याप्त ऊंच-नीच, भेदभाव और कुरीतियों को दूर कर एक न्यायपूर्ण समाज की स्थापना के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। विधायक डॉ. अग्रवाल ने कहा कि बाबा जी का जीवन दर्शन हमें सिखाता है कि सत्य के मार्ग पर चलकर ही हम मानवता की वास्तविक सेवा कर सकते हैं।
विधायक डॉ. अग्रवाल ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर बाबा गुरु घासीदास जी का अवतरण हम सभी के लिए गर्व का विषय है। उनके उपदेशों ने न केवल सतनाम पंथ, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ी जनजीवन को नई दिशा प्रदान की है। पंथी नृत्य की गूंज और जैतखाम की गरिमा हमारी सांस्कृतिक विरासत का अभिन्न हिस्सा है, जो हमें सदैव शांति और प्रेम का मार्ग दिखाती है।
अपने संदेश के अंत में डॉ. संपत अग्रवाल ने बाबा गुरु घासीदास जी के चरणों में नमन करते हुए प्रदेश की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने अपील की कि हम सभी इस गौरवशाली दिन पर बाबा जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लें, ताकि एक सशक्त और समरस समाज का निर्माण हो सके।



