Tuesday, February 4, 2025
HomeChhattisgarhपूर्व महापौर के बेटे ने युवती के घर घुसकर किया हंगामा,पीड़िता ने...

पूर्व महापौर के बेटे ने युवती के घर घुसकर किया हंगामा,पीड़िता ने थाने में की शिकायत

रायपुर । रायगढ़ के पूर्व महापौर महेंद्र चौहथा के बेटे संदीप चौहथा के खिलाफ राजधानी रायपुर में केस दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि संदीप चौथा युवती के घर पहुंचकर हंगामा किया था और जान से मारने की भी धमकी दिया था।

जानकारी के अनुसार, मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। दरअसल, रायगढ़ के पूर्व भाजपा महापौर महेंद्र चौहथा का बेटा राजेंद्र नगर में रहने वाली एक युवती के घर नशे की हालत में पहुंचा था और युवती के घर पर पहुंचकर हंगामा किया।

घटना के बाद युवती राजेंद्र नगर थाने में इसकी लिखित शिकायत दी है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने गाली गलौज और जान से मारने की धाराओं पर मामला दर्ज कर लिया है और अब उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि संदीप चौहथा और युवती की पहचान छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम करने के दौरान हुआ था।

खबर है कि दोनों के बीच बातचीत भी होती थी। इसी दौरान संदीप चौहथा ने युवती के घर पहुंचा और जमकर हगांमा किया, बताया जा रहा है कि इस दौरान संदीप चौहथा नशे की हालत में था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments