ट्रिपल इंजन की सरकार में एक रात की बारिश से शहर हुआ जलमग्न : धनंजय सिंह ठाकुर
मीनल चौबे ने दक्षिण विधानसभा में 5000 करोड़ के विकास कार्य होने का दावा की थी फिर जनता चक्का जाम क्यो कर रही ?

रायपुर । रायपुर शहर में बारिश के पानी घरों में घुसने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार में सब कुछ ठीक होने का दावा हवा हवाई निकली। एक दिन की बारिश में ही पूरा शहर जलमग्न हो गया लोग रतजगा करने मजबूर हो गये।निगम की अव्यवस्थाओं के खिलाफ जनता सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे है। यह सब मेयर के लापरवाही के चलते हुआ है बारिश के पहले बारिश से होने वाली अव्यवस्था को दुरुस्त करने के बजे महापौर मीनल चौबे इजराइल के दौरे पर चली गई इसे समझ में आता है, कि शहर की जनता के प्रति जिम्मेदारी को लेकर कितनी लापरवाह है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि निगम चुनाव के दौरान मीनल चौबे ने दावा किया था कि दक्षिण विधानसभा में तत्कालीन विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने 5000 करोड़ के विकास कार्य करवाये हैं यह राशि बारिश की पानी की निकासी, सड़कों का निर्माण लाइटिंग ,व्यवस्था में खर्च किया गया था और जलमग्न दक्षिण विधानसभा ने महापौर की दावों की पोल खोल दी जब प्रोफेसर कॉलोनी चांगोरा भाटा और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर इलाकों में पानी घर में घुस गया और लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं अब महापौर को बताना चाहिए की 5000 करोड़ का विकास कार्य कहां हुआ है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार में निगम की हालत खस्ता हुई है लापरवाही सामने आयी है जब बारिश के पहले व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना था तब निगम बुलडोजर लेकर गरीबों के घर और दुकान को तोड़ रही थी। लोग हलकानो परेशान थे आज पूरा शहर पानी में डूबा हुआ है बस्ती से लेकर पास कॉलोनी में भी नाली की गंदगी, कीचड़, सांप, बिच्छू और बारिश की पानी घरों में किचन तक घुस गया है कहां है ट्रिपल इंजन में विकास और कहां है महापौर का वादा सब कुछ ठीक करने का। आज निगम की जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही होगी।