सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान की छात्राओं की झूठी छवियाँ बनाने वाला छात्र गिरफ्तार, एआई टूल्स का किया था दुरुपयोग
छात्राओं की सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाला छात्र गिरफ्तार, पूछताछ में अपराध स्वीकार


रायपुर । डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, नवा रायपुर की छात्राओं की आपत्तिजनक एवं झूठी छवियाँ एआई टूल्स के माध्यम से तैयार करने के मामले में आरोपी छात्र सैय्यद रहीम अदनान अली को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संस्थान के प्रभारी कुलसचिव डॉ. श्रीनिवास के.जी. ने थाना राखी में शिकायत दर्ज कराई थी कि संस्थान का ही छात्र सैय्यद रहीम अदनान अली एआई आधारित इमेज जनरेशन एवं एडिटिंग टूल्स का दुरुपयोग कर छात्राओं की झूठी और आपत्तिजनक छवियाँ तैयार कर रहा है। इस कृत्य से छात्राओं एवं उनके परिजनों को मानसिक और सामाजिक क्षति पहुँची है, साथ ही संस्थान की प्रतिष्ठा को भी गंभीर नुकसान हुआ है।
शिकायत के आधार पर थाना राखी में अपराध क्रमांक 164/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 352 बी.एन.एस., तथा आईटी एक्ट की धारा 66(घ), 66(ड़) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट तथा थाना राखी पुलिस की संयुक्त टीम ने पीड़ित छात्राओं एवं शिकायतकर्ता से विस्तृत पूछताछ की। पूछताछ के बाद आरोपी सैय्यद रहीम अदनान अली को हिरासत में लिया गया, जिसने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी का विवरण:
नाम: सैय्यद रहीम अदनान अली
पिता: अजहर अली
आयु: 21 वर्ष
स्थायी पता: तिवारी चाल, जरहाभाठा, जिला बिलासपुर
वर्तमान पता: बालक छात्रावास, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, नवा रायपुर