न्यायालय परिसर में मारपीट:पुरानी रंजिश में चाकू से हमला, हिस्ट्रीशीटर समेत तीन गिरफ्तार
घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू बरामद, आरोपियों पर आर्म्स एक्ट भी लागू


रायपुर । रायपुर न्यायालय परिसर के बाहर दिनांक 24 सितम्बर को हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आनंद बोरले, राहुल पांडे (हिस्ट्रीशीटर) और सन्नी पांडे उर्फ रोहित शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी हरि तांडी अपने छोटे भाई रोहित तांडी से मिलने न्यायालय परिसर गया था, जो वर्तमान में केन्द्रीय जेल रायपुर में निरुद्ध है। पेशी के बाद शाम 4:30 बजे जब वह परिसर से बाहर निकल रहा था, तभी पुरानी रंजिश को लेकर तीनों आरोपियों ने उसे अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और एक राय होकर हमला कर दिया। सन्नी पांडे ने चाकू से प्रार्थी के बांए हाथ की कोहनी के पास वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया और मुखबिरों की सहायता से आरोपियों की पतासाजी की। पूछताछ में तीनों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। उनके कब्जे से एक धारदार चाकू भी बरामद किया गया है।
आरोपियों के विरुद्ध थाना सिविल लाइन रायपुर में अपराध क्रमांक 465/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115, 351(2), 3(5) बीएनएस एवं आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के अंतर्गत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी-
- 01. आनंद बोरले पिता कार्तिक बोरले उम्र 27 साल साकिन पुराना शीतला मंदिर के पास, पंडरी तालाब, थाना देवेन्द्र नगर, जिला रायपुर।
- 02. राहूल पांडे पिता रविशंकर पाडे उम्र 26 साल साकिन पंडरी तालाब, शिव मंदिर के पास, थाना देवेन्द्र नगर, जिला रायपुर।
- 03. सन्नी पाडे उर्फ रोहित पाडे पिता रविशंकर पाडे उम्र 23 साल साकिन पंडरी तालाब, शिव मंदिर के पास, थाना देवेन्द्र नगर, जिला रायपुर।