रायपुर । राजधानी रायपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बीते दिनों लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट तथा थाना मुजगहन पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में डेढ़ दर्जन से अधिक चोरी के मामलों को अंजाम देने वाले “देवार गिरोह” का पर्दाफाश किया गया है।
इस गिरोह द्वारा मुजगहन, अभनपुर, विधानसभा, पंडरी, खम्हारडीह और डी.डी. नगर की आवासीय कॉलोनियों के सुने मकानों को निशाना बनाया गया था। पुलिस ने 05 आरोपियों और 01 जेवरात क्रेता सहित कुल 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
बड़ी बरामदगी और गिरोह का संचालन
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के कब्जे से 260.585 ग्राम सोना (लगभग 26.50 तोला), 01 किलो 634 ग्राम चांदी, चोरी में प्रयुक्त 05 मोबाइल फोन और 05 दोपहिया वाहन सहित कुल ₹30 लाख 10 हजार रुपए से अधिक की संपत्ति जप्त की गई है।
मुख्य आरोपी भूपेन्द्र साहू और करण ध्रुव (देवार) ने साथियों की मदद से संगठित रूप से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरातों को अपने परिचित सोनझरा कारीगर सुरेश सोनझरा को बेचकर माल खपाया जाता था, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
कैसे हुई गिरोह तक पहुंच?
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार गठित विशेष टीम ने पूरे जिले में सीसीटीवी फुटेज, रात्रिकालीन गश्त, मुखबिर तंत्र और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से आरोपियों की तलाश शुरू की। इसके बाद करण ध्रुव, रवि नेताम और सागर नगरहा को अलग-अलग ठिकानों से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ में उन्होंने भूपेन्द्र साहू, शुभांकर पटेल और अन्य साथियों के साथ मिलकर रायपुर के छह थाना क्षेत्रों में 18 चोरी की घटनाएँ करना स्वीकार किया ।
विधिक कार्रवाई और आपराधिक इतिहास
गिरोह के सभी सदस्यों पर भारतीय न्यायक संहिता की धारा 331(4), 305, 3(5) एवं 317 के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसके अतिरिक्त, संगठित अपराध की धाराओं के तहत भी अभियोजन किया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी चोरी और मारपीट के मामलों में जेल जा चुके हैं, जिससे इनके आपराधिक इतिहास की पुष्टि होती है।
शामिल प्रकरणों की सूची
यह गिरोह थाना मुजगहन, अभनपुर, विधानसभा, पंडरी, खम्हारडीह और डी.डी. नगर क्षेत्र में दर्जनभर से अधिक चोरी के मामलों से जुड़ा पाया गया है, जिनमें थाना मुजगहन के अप. क्र. 43/25 से लेकर खम्हारडीह के अप. क्र. 151/25 तक कुल 18 प्रकरण शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपी:
चोरी के आरोपी:
- सागर नगरहा (देवार),
- भूपेन्द्र साहू,
- शुभांकर पटेल (देवार),
- रवि नेताम (देवार),
- करण ध्रुव (देवार)
माल खपाने वाला आरोपी:
- सुरेश सोनझरा