जगदलपुर में उत्कल समाज ने विधायक पुरंदर मिश्रा का किए भव्य स्वागत, विधायक ने जगन्नाथ मंदिर में किए दर्शन
श्री जगन्नाथ मंदिर में विधायक ने की विधिवत पूजा-अर्चना, जनकल्याण की कामना की

जगदलपुर । उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक पुरंदर मिश्रा का जगदलपुर सर्किट हाउस में उत्कल समाज द्वारा आत्मीय और गरिमापूर्ण स्वागत किया गया। समाज के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ अर्पित कर मिश्रा का अभिनंदन किया तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में उनसे भेंट की।
इस अवसर पर उत्कल समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय मुद्दों, सामाजिक सहभागिता और सांस्कृतिक गतिविधियों पर विधायक से विस्तारपूर्वक चर्चा की। विधायक मिश्रा ने उत्कल समाज की सामाजिक सक्रियता और योगदान⁵टी की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे संगठनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
समारोह की गरिमा को बढ़ाते हुए जगदलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक दुबे की विशेष उपस्थिति रही। उन्होंने समाज और जनप्रतिनिधियों के बीच संवाद को लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक बताया।
समाज द्वारा विधायक पुरंदर मिश्रा को साल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे उपस्थित जनसमूह में उत्साह और श्रद्धा का भाव परिलक्षित हुआ।
विधायक मिश्रा ने अपने दौरे के दौरान जगदलपुर स्थित ऐतिहासिक श्री जगन्नाथ मंदिर में विधिवत दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने भगवान श्री जगन्नाथ, श्री बलभद्र एवं माता सुभद्रा के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर क्षेत्रवासियों की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की।
मंदिर परिसर में विधायक के आगमन पर मंदिर समिति द्वारा उनका पारंपरिक स्वागत किया गया। विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा यह पवित्र धाम केवल आस्था का केंद्र नहीं, अपितु हमारी सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकता का प्रतीक भी है।
इस शुभ अवसर पर दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटानी एवं डॉ. अशोक दुबे भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस धार्मिक आयोजन को समाजिक समरसता की दिशा में प्रेरक बताया।