लोकतंत्र की नींव मजबूत करने का अभियान: विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने बसना में SIR बैठक को किया संबोधित
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने युवाओं से नाम जुड़वाने की अपील की,कहा-कोई पात्र मतदाता न छूटे

बसना । बसना में निर्वाचन नामावली के सुदृढ़ीकरण और मतदाता जागरूकता को लेकर ‘विशेष गहन पुनरीक्षण’ (SIR) कार्यक्रम के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल सम्मिलित हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची की त्रुटियों को सुधारना और पात्र युवाओं का नाम जोड़ने की प्रक्रिया को गति देना था।
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने SIR (Special Intensive Revision) के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि SIR कार्यक्रम केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह हमारे लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने का अभियान है। एक शुद्ध और त्रुटिरहित मतदाता सूची ही निष्पक्ष चुनाव की पहली शर्त है। प्रत्येक पात्र नागरिक, विशेषकर वे युवा जो हाल ही में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, उनका नाम मतदाता सूची में जुड़ना अनिवार्य है।
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं और अधिकारियों से आग्रह किया कि वे घर-घर जाकर सर्वे करें ताकि कोई भी नया मतदाता छूट न जाए।उन्होंने आगे कहा कि मतदाता सूची में नाम, उम्र या पते की गलतियों को सुधारने के लिए इस अभियान का अधिकतम लाभ उठाएं ताकि मतदान के समय नागरिकों को असुविधा न हो।
विधायक डॉ. अग्रवाल ने जोर देकर कहा कि मृत या स्थानांतरित हो चुके व्यक्तियों के नाम सूची से हटाए जाएं ताकि डेटा पूरी तरह से पारदर्शी और सटीक रहे। विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे ग्रामीणों को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करें और उन्हें बताएं कि एक वोट की शक्ति कितनी महत्वपूर्ण होती है।
बैठक के दौरान विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बसना विधानसभा क्षेत्र में SIR अभियान को शत-प्रतिशत सफलता मिलेगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ एन के अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी,नगर पंचायत पिथौरा अध्यक्ष देव सिंह निषाद, जनपद अध्यक्ष पिथौरा उषा पुरुषोत्तम धृतलहरे,जनपद पंचायत पिथौरा अध्यक्ष प्रतिनिधि व जनपद सदस्य पुरुषोत्तम धृतलहरे, गढफुलझर मण्डल अध्यक्ष नरहरी पोर्ते , पूर्व अध्यक्ष माधव साव, नवीन साव,भारी संख्या में ग्रामीण, बूथ स्तर के अधिकारी (BLO) और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



