Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingआईजी अमरेश मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक,दिए निर्देश

आईजी अमरेश मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक,दिए निर्देश

रायपुर । आईजी अमरेश कुमार मिश्रा द्वारा रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में एसएसपी लाल उमेंद सिंह सहित जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान Working in teams & implementation Challenges विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में उपस्थित निरीक्षक एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस संबंध में अपने अपने विचार व्यक्त किये गये तथा विजन 2025 के निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हेतु चरणबद्ध कार्ययोजना प्रस्तुत की गई।

इसी तारतम्य में थानों में बेहतर प्रबंधन करने, उपलब्ध सीमित संसाधनों के गुणवत्तापूर्ण उपयोग करने, फोर्स की मल्टी टास्किंग करने, तकनीकी दक्षता विकसित कर कौशलपूर्ण तरीके से विवेचना करने के संबंध में चर्चा की गई ताकि बेहतर रिजल्ट प्राप्त किया जा सके। इस हेतु नेतृत्व क्षमता विकसित कर अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ समन्वय स्थापित कर टीम के रूप में कार्य कर उत्कृष्ट पुलिसिंग करने हेतु कहा गया।

बैठक में राज्य शासन के निर्देशोें एवं पूर्व में ली गई बैठकों में दिये गये निर्देशों का पालन करने के साथ ही साथ लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान मामलों की समीक्षा कर शीघ्र निराकरण करने निर्देशित किया गया। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों की भी समीक्षा की गई तथा प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिये गये।

राजपत्रित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण पर्यवेक्षण करने, प्रत्येक घटना की समीक्षा कर अधीनस्थ अधि0/कर्मचारियों को औचित्यपूर्ण एवं स्पष्ट निर्देश देनेेे कहा गया।

शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु यातायात के अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये गये। शराब पीकर, तेज रफ्तार, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट धारण किये वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही करने एवं अवैध पार्किंग, मालवाहक वाहन में सवारी बिठाने वाले वाहन मालिकों/चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही के साथ साथ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाउण्ड ओवर की कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गए ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments