आरंग में ब्लाइंड मर्डर केस क्रैक, ढाबा मिस्त्री ने की थी अज्ञात व्यक्ति की हत्या; आलाजरब जब्त
आरोपी चुन्नु टण्डन ने पूछताछ में स्वीकारा अपराध, ढाबा के स्टाफ रूम में सिर पर वार कर दिया था हत्या को अंजाम

रायपुर । रायपुर पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या के मामले को महज दो दिनों के भीतर सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरंग थाना क्षेत्र अंतर्गत एन.एच. 53 स्थित लवली ढाबा के स्टाफ रूम में हुई हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी चुन्नु टण्डन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामले का विवरण
घटना की जानकारी तब सामने आई जब ढाबा संचालक सूचक सजल चंद्राकर ने पुलिस को सूचना दी। सूचक ने बताया कि 25 नवंबर 2025 को रायपुर में कार्य होने के कारण वह ढाबा बंद करके गया था। ढाबा में मिस्त्री चुन्नु टण्डन और खाना बनाने वाला गोलू मौजूद थे। शाम को जब वह वापस आया, तो ढाबा के स्टाफ रूम में एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा मिला। प्रथम दृष्ट्या मृतक के सिर पर किसी आलाजरब से वार कर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या किए जाने के साक्ष्य मिले। इस आधार पर, थाना आरंग में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 677/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. (भारतीय न्याय संहिता) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई
हत्या की इस गंभीर घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, डॉ. लाल उमेद सिंह ने अत्यंत गंभीरता से लिया। उन्होंने तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नया रायपुर) विवेक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम) संजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक (माना) लम्बोदर पटेल, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट (ACIB) तथा थाना प्रभारी आरंग को अज्ञात आरोपी की जल्द से जल्द पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया।
संयुक्त टीम ने किया खुलासा
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना आरंग पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और प्रार्थी, ढाबा कर्मचारियों सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ शुरू की।
टीम के सदस्यों ने घटना स्थल और उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का गहन अवलोकन किया और मुखबिरों को सक्रिय किया गया। संदेह के आधार पर, ढाबा में कार्यरत कर्मचारियों से भी पृथक-पृथक पूछताछ की गई।
झूठ के सामने टिका नहीं आरोपी
इसी दौरान, जाँच टीम को ढाबा में कार्यरत मिस्त्री चुन्नु टण्डन के बयानों में लगातार विरोधाभास मिला। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर, टीम ने कड़ाई से पूछताछ की, जिसके सामने वह अपने झूठ पर टिक न सका। अंततः आरोपी चुन्नु टण्डन ने अज्ञात व्यक्ति की हत्या करने की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी चुन्नु टण्डन (पिता केशव टंडन, उम्र 35 वर्ष, सा० तुमगांव, महासमुंद, हाल पता लवली ढाबा, आरंग) को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाजरब (हथियार) भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही की गई है।



