देह व्यापार मामले का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, मुंगेली से पकड़ा गया ‘द माइंड वेलनेस’ स्पा का संचालक
शंकर नगर स्थित स्पा में पड़ा था छापा, मैनेजर और सहायक पहले ही जा चुके हैं जेल

रायपुर । रायपुर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने देह व्यापार के मामले में साढ़े 25 साल से फरार चल रहे मुख्य आरोपी और ‘द माइंड वेलनेस स्पा सेंटर’ के संचालक पिंटू जायसवाल को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी वर्ष 2023 से ही पुलिस की आँखों में धूल झोंककर फरार चल रहा था।
क्या है पूरा मामला?
मामला 24 जून 2023 का है, जब वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना सिविल लाइन और एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट (ACCU) की संयुक्त टीम ने शंकर नगर स्थित ‘द माइंड वेलनेस स्पा सेंटर’ पर छापेमारी की थी। इस रेड के दौरान पुलिस ने स्पा की मैनेजर आशियाना यादव (थर्ड जेंडर) और सहायक मैनेजर राकेश महानंद को देह व्यापार (पीटा एक्ट) और मानव तस्करी की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था। इनके पास से घटना से संबंधित मोबाइल फोन और अन्य सामग्रियां जब्त की गई थीं।
ढाई साल से चल रही थी तलाश
छापेमारी के बाद से ही स्पा का मुख्य संचालक पिंटू जायसवाल उर्फ गजेंद्र जायसवाल फरार हो गया था। पुलिस ने अन्य आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश कर दिया था, लेकिन पिंटू की गिरफ्तारी न होने के कारण धारा 173 (8) जा.फौ. के तहत विवेचना जारी रखी गई थी। नगर पुलिस अधीक्षक (CSPs) सिविल लाइन, रमाकांत साहू के नेतृत्व में आरोपी की तलाश के लिए एक विशेष रणनीति तैयार की गई।
घेराबंदी और गिरफ्तारी
आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने के लिए पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण (Technical Analysis) का सहारा लिया। साथ ही उसके गृह ग्राम कलमी बरमपुर (जिला मुंगेली) और अन्य संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी। अंततः रायपुर पुलिस और मुंगेली पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर आरोपी पिंटू जायसवाल (32 वर्ष) को धर दबोचा।
आरोपी का विवरण:
- नाम: पिन्टू जायसवाल उर्फ गजेन्द्र जायसवाल
- पिता: स्व. संतोष जायसवाल
- निवासी: ग्राम बरमपुर, थाना लालपुर, जिला मुंगेली
पुलिस प्रशासन ने इस सफल कार्रवाई में मुंगेली पुलिस के सहयोग की भी सराहना की है। गिरफ्तार आरोपी को अब न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।


