रहवासी इलाके में खुल रही शराब दुकान,आमजन के साथ कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

रायपुर । पूर्ण शराबबंदी के वादे को लेकर सत्ता में आई भाजपा सरकार अब पूरे प्रदेश में साय साय नई शराब दुकान खोल रही है। ज्ञात हो कि रायपुर पश्चिम विधानसभा में मोहबा बाज़ार स्थित जिस शराब दुकान को रिहायशी इलाका होने की वजह और खासकर महिला सुरक्षा के चलते पूर्व की कांग्रेस सरकार के तत्कालीन विधायक ने विरोध कर बंद कराया था, उसी शराब दुकान को आज भाजपा सरकार खोलने जा रही रही है। जिसके विरोध मे पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने मोहबाबाजार क्षेत्र की आस पास के रहवासियों जिसमें ज्यादातर महिलाएं बहिनों के साथ एक दिवसीय धरना कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि अपराध को कम करने, युवाओं में बढ़ते नशाखोरी और महिला सुरक्षा को लेकर जिस शराब दुकान को रिहायशी इलाका होने के कारण हमने बंद करवाया था।आज उसी शराब दुकान को वर्तमान भाजपा सरकार और उनके विधायक राजेश मूणत के संरक्षण में खोला जा रहा है। जिससे यहां के रहवासियों, खासकर महिलाओं में काफी आक्रोश है । जिसको लेकर आज हमने विरोध प्रदर्शन किया है । हम सुरक्षा की दृष्टि से इस शराब दुकान को यहाँ खुलने नहीं देंगे।
हम लगातार इस जनविरोधी कार्य के विरोध में क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन कर जनमानस के भावनाओं के अनुकूल कार्य करने राज्य की भाजपा सरकार पर दबाव बनाएंगे । जो पूर्ण शराबबंदी का वादा करके भाजपा सरकार सत्ता में आई और लोगों के साथ विश्वास घात करते हुए साय साय प्रदेश में नई-नई शराब दुकान खोली जा रही है । क्या इसी को विष्णु का सुशासन कहते है? और तो और शराब दुकान खोलने के नियमों को भी अनदेखा किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में जबसे भाजपा की सरकार आई है, तबसे लगातार नशाखोरी पर कमीशनखोरी का काम बीजेपी सरकार कर रही है।