रायपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गई बाइक बरामद कर ली है। पुलिस की इस कार्रवाई को अपराध शाखा और साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी चित्रसेन साहू ने 13 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने अपनी एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल (सीजी 04 एम 9358) को सिविल लाइन स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में लॉक कर खड़ा किया था। कोर्ट से लौटने पर उन्होंने देखा कि बाइक वहां से गायब थी। इस पर थाना सिविल लाइन में अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध क्रमांक 285/25 दर्ज किया गया।
पुलिस की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों व पूछताछ के आधार पर आरोपी तुका राम साहू (पिता पवन राम साहू, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम कोकड़ी, थाना कुरूद, जिला धमतरी) को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, जिसकी अनुमानित कीमत ₹40,000 बताई जा रही है, जब्त कर ली गई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया।