रायपुर । रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। गंगानगर, खमतराई में स्थित एक पान ठेला संचालक को 02 किलो गांजा, 3 चाकू और 1 अस्तुरा के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पांडो साहू (37) पान ठेले की आड़ में गांजा की छोटी-छोटी पुड़िया बेच रहा था। पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिलने पर तत्काल रेड कार्रवाई की गई और ठेले को सील कर दिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के सहयोग से अपराधियों की पहचान कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
इसी क्रम में खमतराई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई कर गांजा, हथियार और अन्य अवैध सामग्रियों की जब्ती की। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 646/25 दर्ज करते हुए एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
रायपुर पुलिस ने पान ठेला संचालकों और कुम्हारों की बैठक लेकर अवैध गांजा बिक्री और अड्डेबाजी पर रोक लगाने की सख्त चेतावनी दी थी। इस पहल के तहत 08 कुम्हारों ने 1700 चिलम नष्ट कर पुलिस की कार्रवाई का समर्थन किया था।
पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी अवैध गतिविधियों पर इसी तरह की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि रायपुर में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म किया जा सके। इस अभियान को जनता से भी सहयोग की उम्मीद है, ताकि अपराध पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।