अवैध दुकानों पर महापौर की सख्ती,बूढ़ातालाब चौपाटी में तीन दुकानें सीलबंद
स्वीकृत स्थलों पर ही करें संपत्ति चयन,मीनल चौबे की नगरवासियों से अपील

रायपुर। रायपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने शहरवासियों से व्यावहारिक सोच अपनाने की अपील करते हुए कहा है कि मकान या दुकान का चयन केवल उन्हीं स्थलों पर करें जो नगर निगम से स्वीकृत हों और जहाँ पार्किंग सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था उपलब्ध हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि अनियमित निर्माण या अवैध व्यवसायिक गतिविधियाँ न केवल नगर की व्यवस्था को बाधित करती हैं, बल्कि नागरिकों को भविष्य में गंभीर असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है।
महापौर ने यह भी कहा कि संपत्ति खरीदने से पहले संबंधित स्थल का लैंड यूज़, वैधता और स्वीकृति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें, ताकि किसी प्रकार की कानूनी कार्यवाही से बचा जा सके।
महापौर मीनल चौबे ने आज बूढ़ातालाब चौपाटी का निरीक्षण किया, जो स्वामी विवेकानंद सरोवर के नए बायपास मार्ग से सटी हुई है। उनके साथ नगर निगम एमआईसी सदस्य, जोन 4 अध्यक्ष, पार्षदगण और निगम अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान वहाँ बनी 50 दुकानों में से 3 दुकानें खुली पाई गईं, जहाँ भारी गंदगी और पार्किंग प्रबंधन का अभाव था।
इस स्थिति पर नाराजगी जताते हुए महापौर ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। नगर निगम जोन 4 के नगर निवेश विभाग ने जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव के नेतृत्व में मौके पर ही तीन दुकानों को ताला लगाकर सीलबंद कर दिया।
महापौर ने स्पष्ट किया कि नगर निगम जनता की अपेक्षाओं और भावनाओं के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि शहर की सुव्यवस्थित विकास प्रक्रिया में नागरिकों की भागीदारी आवश्यक है और निगम किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं करेगा।