बीच सड़क पर आतिशबाजी कर बर्थडे मनाना पड़ा महंगा, रायपुर पुलिस ने 5 उपद्रवी युवकों को BNS और M.V. Act के तहत किया गिरफ्तार
पुलिस ने अपील की- स्टंटबाजी और यातायात बाधित करना अपराध; अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई का करना होगा सामना

रायपुर । राजधानी रायपुर में सार्वजनिक मार्गों पर यातायात बाधित कर, आतिशबाजी करते हुए जन्मदिन मनाने वाले उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध रायपुर पुलिस ने एक बार फिर त्वरित और सख्त कार्रवाई की है। गुढ़ियारी स्थित महतारी चौक के पास बीती रात सार्वजनिक मार्ग पर हुड़दंग मचाने के आरोप में पुलिस ने पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के आदेशानुसार थाना प्रभारी गुढ़ियारी द्वारा तत्काल की गई।
यातायात बाधित करने पर त्वरित एफआईआर
दिनांक 10 दिसंबर की रात्रि लगभग 12 बजे, कुछ उपद्रवी युवकों द्वारा गुढ़ियारी स्थित महतारी चौक के पास सड़क के बीचों-बीच मारुति कार (क्रमांक सीजी04 पीव्ही 8880) खड़ी करके, आतिशबाजी करते हुए केक काटा गया। इस कृत्य से सार्वजनिक मार्ग पर यातायात बाधित हुआ, जिससे आम नागरिकों और वाहन चालकों को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
सूचना मिलते ही थाना गुढ़ियारी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांचों उपद्रवी युवकों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126(2) और 3(5), तथा मोटर व्हीकल एक्ट (M.V. Act) की धारा 122/177 के तहत अपराध क्रमांक 501/25 पंजीबद्ध किया गया है।
वाहन जब्त और प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मारुति कार (क्रमांक सीजी04 पीव्ही 8880) को जब्त कर लिया है और पृथक से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 170 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है। गिरफ्तार किए गए पाँचों आरोपियों को विधिवत माननीय SDM कोर्ट में पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी:
- राकेश उर्फ मोनु डोगरे (30 वर्ष)
- संजय यादव (23 वर्ष)
- करन सिंह उर्फ बन्टी मेरावी (20 वर्ष)
- प्रमोद टण्डन (25 वर्ष)
- सौरभ सिंह उर्फ गोलु (25 वर्ष)
गौरतलब है कि, रायपुर पुलिस इससे पूर्व भी सड़क पर इस तरह से आतिशबाजी कर जन्मदिन मनाने के मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेज चुकी है, जो यह स्पष्ट करता है कि राजधानी की सड़कों पर उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस की नागरिकों से अपील
रायपुर पुलिस ने सार्वजनिक रूप से अपील करते हुए कहा है कि सार्वजनिक सड़कों पर आतिशबाजी कर, केक काटकर जन्मोत्सव मनाने या स्टंटबाजी से यातायात बाधित करने से नागरिकों को परेशानी होती है। यह एक कानूनन अपराध है। वाहन चालन के दौरान स्टंटबाजी कर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में न डालें। ऐसा करने से बचें, अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।



