रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेशभर में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न जिलों में समाधान शिविर लगाए गए हैं। इसी क्रम में रायपुर के इंडोर स्टेडियम में भी समाधान शिविर आयोजित किया गया, जहां जनता ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिकारियों से गुहार लगाई।
इस शिविर में मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड की पार्षद अर्जुमन ढेबर अपने क्षेत्र की पेयजल समस्या को लेकर शिकायतकर्ताओं के साथ पहुंचीं। पार्षद ढेबर ने खाली मटका दिखाते हुए राज्य सरकार और नगर निगम प्रशासन पर तीखे सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “जब समस्याओं का समाधान धरातल पर नहीं हो रहा, तो बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर समाधान शिविर आयोजित करने का क्या लाभ?”
उन्होंने आरोप लगाया कि उनके वार्ड से 32 से अधिक आवेदन प्रस्तुत किए गए, लेकिन किसी का भी उचित समाधान नहीं हुआ। पार्षद का कहना था कि सरकार केवल दिखावा कर रही है और जनता के साथ विश्वासघात किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि परिसीमन के बाद वार्ड का जनसंख्या घनत्व बढ़ा है, लेकिन सफाई कर्मियों की संख्या कम कर दी गई, जिससे क्षेत्र में स्वच्छता की स्थिति भी बिगड़ रही है।
छत्तीसगढ़ सरकार लगातार दवा कर रही है कि समाधान शिविर के माध्यम से जनता को मूलभूत सुविधा उपलब्ध करा रहे है पर विपक्षी दल इसे सिर्फ छलावा मान रहे है ।